A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश : मथुरा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 37 हुई

उत्तर प्रदेश : मथुरा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 37 हुई

मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और पांच नये रोगी सामने आने के साथ कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या यहां 37 हो गयी है।

<p>Coronavirus Cases in Mathura</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus Cases in Mathura

मथुरा। मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और पांच नये रोगी सामने आने के साथ कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या यहां 37 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शेर सिंह ने बताया, ‘‘29 अप्रैल को वृन्दावन थाना क्षेत्र के दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर स्थित छटीकरा गांव में रहने वाली 24 वर्षीय जिस महिला को संक्रमित पाया गया था, बीती शाम उसके मकान मालिक के 18 वर्षीय बेटे की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया कि महिला के संक्रमित होने का पता चलने के बाद उसके पति, दो बच्चों, मकान मालिक, उसकी पत्नी, दो बेटों व एक बेटी को पृथक रखकर सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सीएमओ ने बुधवार सुबह बताया, ‘‘आज चार नए मामले और मिले हैं जो शहर के हॉटस्पॉट बन गए मनोहरपुरा क्षेत्र के हैं। इस इलाके से पहले भी चार मामले मिल चुके हैं जिनमें से एक महिला की मृत्यु हो चुकी है। 

इसी क्षेत्र से एक वार्ड ब्याय भी संक्रमित मिला था।’ उन्होंने बताया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। 140 से अधिक लोगों को घरों में पृथक रहने को कहा गया है। मथुरा में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए आस-पास के जिलों की सीमाओं को पहले ही सील किया जा चुका है।’’

Latest Uttar Pradesh News