कानपुर। शहर में बुधवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे अब यहां ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि दो नये मामले सामने आये हैं। एक व्यक्ति की उम्र 54 साल जबकि दूसरे की 18 साल है । दोनों पुरूष हैं । संक्रमण के ये दोनों मामले चमनगंज क्षेत्र के हैं ।
उन्होंने बताया कि कानपुर में कोविड—19 के मरीजों की संख्या अब बढ़कर 79 हो गयी है। इनमें से 70 का इलाज चल रहा है जबकि सात उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है। शुक्ला ने बताया कि जो दो नये मामले सामने आये हैं, उन्हें पहले से ही घर में पृथकवास में रखा गया था लेकिन अब उन्हें मेडिकल कॉलेज के कोविड—19 वार्ड में भेजा गया है।
वहीं देश में कोरोना वायरस का मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1383 नए मरीज सामने आए हैं और 50 मरीजों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 19 हजार 984 हो गए। इन मामलों में से 15 हजार 474 एक्टिव केस हैं, 3 हजार 869 मरीज ठीक हो चुके हैं और 640 लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest Uttar Pradesh News