A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के लिए खोड़ा बना सिरदर्द, सामने आए 26 मामले, प्रशासन पर आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप

गाजियाबाद के लिए खोड़ा बना सिरदर्द, सामने आए 26 मामले, प्रशासन पर आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां के बेहद घने बसे खोड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

<p>Coronavirus in Ghaziabad</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus in Ghaziabad

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां के बेहद घने बसे खोड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन का सिरदर्द बढ़ा दिया है। बेहद घने बसे और झुग्गी झोपड़ी वाले इस इलाके में अब तक कोरोना वायरस के 26 मामले सामने आ चुके हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना वायरस के 145 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ही यहां कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर अब गाजियाबाद जिला प्रशासन पर आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लग रहा है। दरअसल लखनऊ से और गाजियाबाद आंकड़ों में अंतर देखा जा रहा है। पिछले दिनों के आंकड़ों से मिलान करने पर प्रशाासन के आंकड़ों की पोल खुलती दिख रही है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। 

बता दें कि गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस  बहुत तेजी फैल रहा है । यहां एक दिन में सबसे अधिक 24 मामले सामने आए है । लेकिन जिला प्रशासन आंकड़ो की बाजीगरी में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद स्थानीय प्रशासन इसे किसी भी तरह से छुपाने में जुटा है । जबकि खोड़ा जैसे घनी आबादी वाले इलाके में सबसे अधिक लोग संक्रमित हो रहे है। गुरुवार को गाज़ियाबाद में 24 मामले सामने आए लेकिन डीएम और सीएमओ ने लोगों तक सही जानकारी पहुचाने के बजाय इस मैनेज करने में जुट गए।

तीन रिपोर्ट से खुला राज

गुरुवार देर रात लखनऊ से जारी सूचना में 19 मामलों की पुष्टि की गई ,जो कि जिला प्रशासन के द्वारा लखनऊ भेजी गई आंकड़ो की बाजीगरी के अनुसार ही सामने आई । अब हम आपको बताते है कैसे । आपको हम तीन रिपोर्ट के बारे में बताते हैं। एक रिपोर्ट जो बुधवार को गाज़ियाबाद के सीएमओ और जिलाधिकारी की तरफ से जारी की गई , जिसमे गाज़ियाबाद में अबतक कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 145 है । अब आप ये दोनों रिपोर्ट देखें ,एक रिपोर्ट गुरुवार देर रात लखनऊ से जारी की गई है जबकि दूसरी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह गाज़ियाबाद जिला प्रशासन के द्वारा जारी की गई है। 

जानिए कैसे हुई आंकड़ों की बाजीगरी

इन दोनों रिपोर्ट में सब कुछ समानता है । यहां पिछले 24 घंटे में 19 मामले दिखाए गए है । जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 169 है । इस रिपोर्ट के मुताबिक गाज़ियाबाद में अब तक 84 संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है । जबकि 83 मामले अभी एक्टिव है जिनका अलग अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस तरह कुल केस 167 हुए । जबकि दो मरीजो की मौत हो चुकी है यानी कुल संख्या 169 हुई । जबकि एक दिन पहले कुल संख्या 145 थी तो इस तरह से एक दिन में कुल 24 मामले पॉजिटिव हुए । लेकिन जिलाधिकारी 19 मामले मानते है लेकिन कैसे ये कोई भी अधिकारी नही बता रहा है ।

Latest Uttar Pradesh News