देश भर में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक राहत भरी खबर आई है। गाजियाबाद में कोरोना वायरस से जुड़ी 51 रिपोर्टनिगेटिव आई हैं। इसमें 3 जमाती और सीजफायरस कंपनी का एक कर्मचारी भी शामिल हैं। ये सभी मुरादनगर के अस्पताल में भर्ती हैं। इनकी कोरोना वायरस की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। ऐसे में इन्हें अब डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली के सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों में पिछले महीने से इजाफा देखने को मिल रहा था। लेकिन बीते हफ्ते से यहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। रविवार को यहां पर 51 लोगों की कोरोना वायरस जांच की गई थी। सोमवार को इन सभी के नतीजे निगेटिव आए हैं। आज आई रिपोर्ट में चिकित्सा अधीक्षक डासना के सम्पर्क में आये 4 डाक्टर और 12 स्टाफ़ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयीं हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न हॉटस्पॉट से 32 अन्य लोगों की रेंडम जाँच की गयी थी, उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है।
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 9152 हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है। इन मामलों में 308 केस ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। हालांकि 857 मामलों में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हुआ है। पिछले 12 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 700 से ज्यादा का इजाफा हुआ है, रविवार शाम तक देश में कुल 8447 कोरोना वायरस मामले थे।
Latest Uttar Pradesh News