गाजियाबाद. राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के शहर गाजियाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस के 23 नए मरीज मिले। इन मरीजों के सामने आने के बाद जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमित बढ़कर 604 हो गए हैं। इन मामलों में से 373 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, 20 की मौत हो चुकी है, जबकि जिले में फिलहाल 211 एक्टिव केस हैं। गाजियाबाद जिल में शनिवार को 342 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अबतक कुल 13,320 सैंपल लिए गए हैं।
बात अगर गाजियाबाद से सटे नोएडा की करें तो शनिवार को यहां कोरोना वायरस के 35 लोग सामने आए। जिला निगरानी अधिकारी डा.सुनील दोहरे ने बताया कि 35 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 865 हो गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से स्वस्थ होने के बाद आज 17 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। डा.दोहरे ने बताया कि अब तक इस वायरस से 494 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 359 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Latest Uttar Pradesh News