नोएडा: गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 216 हो गई है। अभी जिले में 93 सक्रिय मामले हैं। शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए 100 सैंपल में से 2 की रिपोर्ट पाॉजिटिव आई है जबकि 98 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Image Source : TwitterCoronavirus Cases
वहीं, आपको बता दें कि नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। GIMS अस्पताल में करोना मरीज की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गौतम बुद्ध नगर जिले में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई और इसके साथ ही इस संक्रमण से मारे गए जिले के लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। नोएडा में कोरोना से पहली मौत का मामला बीते शुक्रवार (8 मई) को सामने आया था जहां राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में 60 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।
अब तक गौतमबुद्धनगर में कुल 3981 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 216 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 121 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 401 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
Latest Uttar Pradesh News
Related Video