उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस का खौफ फिलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। पिछले 24 घंटे में आगरा से कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं। शहर का एक हॉस्पिटल कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर सामने आया है। यहां पर 80 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा मरकज़ से जुड़े लोग भी आगरा को कोरोना का केंद्र बनाने में पूरा योगदान दे रहे हैं। यहां अब तक 100 जमाती कोरोना से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आगरा में अब तक 295 कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आ चुके हैं। इसमें वे 28 मामले भी सामने हैं जो कि सोमवार को सामने आए हैं। आगरा में अभी तक पाए गए कोरोना पॉजिटिव में सबसे बड़ी संख्या जमतियों की है। यहां करीब 100 कोरोना पॉजिटिव जमाती सामने आ चुके हैं। इसके बाद सबसेे अधिक संक्रमण भगवान टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल से सामने आया है। यहां से 80 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक 400 से ज्यादा लोगों को क्वारन्टीन किया गया है।
रायबरेली से 33 नए मामले
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को 33 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इन 33 मामलों में 31 लोग तबलीगी जमात के जमाती हैं। लखनऊ के मंडल आयुक्त मुकेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। रायबरेली में पहले सिर्फ 2 कोरोना पॉजिटिव मामले थे लेकिन अब वहां पर सामने आए 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद संख्या बढ़कर 35 हो गई है। नए 33 पॉजिटिव लोगों में सभी लोग सहारनपुर से रायबरेली गए थे।
Latest Uttar Pradesh News