A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus: यूपी में 24 घंटे में 2984 नए मामले, लखनऊ में एक दिन में रिकॉर्ड 429 पॉजिटिव केस

Coronavirus: यूपी में 24 घंटे में 2984 नए मामले, लखनऊ में एक दिन में रिकॉर्ड 429 पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 2984 मामले सामने आए हैं।

Coronavirus: यूपी में 24 घण्टे में 2984 नए मामले, लखनऊ में एक दिन रिकॉर्ड 429 पॉजिटिव केस- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus: यूपी में 24 घण्टे में 2984 नए मामले,  लखनऊ में एक दिन रिकॉर्ड 429 पॉजिटिव केस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 2984 मामले सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में एक दिन में रिकॉर्ड  429 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 3337 हो गई है। वहीं राजधानी लखनऊ के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में कानपुर दूसरे नंबर पर, वाराणसी तीसरे, झांसी चौथे नंबर पर और गाजियाबाद पांचवें नंबर पर है।

वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस से 39 और लोगों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को 1387 पहुंच गया। बुलेटिन के मुताबिक जिन 39 मरीजों की जान गयी उनमें कानपुर और वाराणसी में पांच पांच रोगी, गोरखपुर में चार, प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद और सुल्तानपुर में दो-दो रोगी थे जबकि लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड., संभल, हरदोई, संत कबीरनगर, रामपुर, इटावा, कन्नौज, मऊ, पीलीभीत, रायबरेली, भदोही, बहराइच और बलरामपुर में भी एक एक रोगी की मौत हुई है । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 22,452 रोगी उपचाररत हैं जबकि 39,903 रोगी ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार तक प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालो की संख्या 1348 थी । (इनपुट-भाषा)

 

 

Latest Uttar Pradesh News