A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत, संक्रमण के कुल 12,616 मामले

उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत, संक्रमण के कुल 12,616 मामले

प्रसाद ने बताया कि जांच के मामले में प्रदेश में बृहस्पतिवार को फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित हुए । बृहस्पतिवार को 15, 607 नमूनों की जांच की गयी । अब तक कुल 4, 19, 994 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत के साथ ही शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढकर 365 हो गयी जबकि संक्रमण के 12, 616 मामले हो गये हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के 4642 उपचाराधीन मामले हैं। अब तक 7609 लोगों को अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के कुल 12, 616 मामले हैं।

प्रसाद ने बताया कि जांच के मामले में प्रदेश में बृहस्पतिवार को फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित हुए । बृहस्पतिवार को 15, 607 नमूनों की जांच की गयी । अब तक कुल 4, 19, 994 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल 7897 लोगों को पृथक-वास में रख गया है। ये वो लोग हैं, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे या निषिद्ध क्षेत्रों में रह रहे हैं या फिर संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील हैं। अगर कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण मिलता है तो ऐसे लोगों की जांच करायी जाती है और अगर संक्रमित पाये जाते हैं तो उन्हें पृथक-वास में रखते हुए अस्पताल में उपचार कराया जाता है।

प्रमुख सचिव ने कहा, ''ये देखा जा रहा है कि जो समय से जांच इलाज करा रहे हैं, उन्हें कोई जटिलता नहीं हो रही है और वे पूर्णतया ठीक होकर घर जा रहे हैं । जो लोग इस संक्रमण को छिपा रहे हैं और आखिरी समय पर अस्पताल आ रहे हैं, उनमें जटिलताएं हो रही हैं और किसी किसी की मौत भी हो जा रही है।'' उन्होंने कहा, ''इसीलिए इस संक्रमण को ना तो छिपाइये और ना ही कोई हीन भावना मन में रखिये। तत्काल सामने आइए और अपनी जांच कराइये।''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को संक्रमण के किसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत जांच कराइये। इसीलिए जांच की क्षमता को हम लगातार विस्तारित कर रहे हैं ।’’ उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है। इसके जरिए जिन लोगों को एलर्ट आये हैं, ऐसे 74, 878 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से फोन कर हाल चाल जाना गया और उचित सलाह दी गयी।

प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 15, 52, 199 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर घर जाकर सर्वेक्षण किया है। सर्विलांस का कार्य भी निरंतर चल रहा है। निषिद्ध और गैर निषिद्ध क्षेत्रों में 89, 22, 124 घरों में 4, 54, 05, 904 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के सभी 75 जनपदों के जिला अस्पतालों में ट्रूनेट मशीनें लग गयी हैं और शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन मशीनों को प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। इन मशीनों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की जांच आसानी से होगी।

Latest Uttar Pradesh News