Coronavirus: यूपी में 74 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 3,145 हुई
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 74 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,145 हो गई। यूपी के 68 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं जिनमें से 9 जिलों में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 74 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,145 हो गई। यूपी के 68 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं जिनमें से 9 जिलों में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है। यह जानकारी आज राज्य के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य),अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 63 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि 1,261 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 1,821 एक्टिव मामले हैं। प्रसाद ने बताया कि 4 मई के बाद से राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है। उन्होंने बताया कि देश के स्तर पर मरीजों की रिकवरी दर 29.35 फीसदी है जबकि राज्य में रिकवरी की दर 40.9 फीसदी है।
उन्होंने बताया कि कल 4848 नमूनों की जांच की गई। लगातार प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमता विस्तार का नतीजा हमें दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शुरू में 200-250 जांच से बढ़कर कल 4848 जांच की गईं। प्रसाद ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र की लैब मिलाकर अब तक कुल एक लाख 16 हजार 30 टेस्ट किये गये । कल 373 पूल लगाये गये और 1779 सैम्पल की जांच की गयी । इनमें से 18 पूल संक्रमित निकले । उन्होंने बताया कि सक्रिय संक्रमण के मामलों में एक अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है कि संख्या में लगातार कमी आ रही है । चार मई को इलाजरत संक्रमण के मामलों की संख्या 1939 थी जो पांच मई को 1862 हो गयी । छह मई को 1831, सात मई को 1868 और आज 1821 इलाजरत संक्रमण के मामले हैं ।
उधर मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को लखनऊ लोक भवन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार अपने प्रदेश के हर श्रमिक एवं कामगार को सुरक्षित उनके घर तक लाएगी। यह प्रक्रिया मार्च के अंतिम हफ्ते से ही जारी है। जरूरत के अनुसार हम इसके लिए ट्रेन और बसों का इंतजाम कर रहे हैं। अलग-प्रदेशों (महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना आदि) से प्रदेश के श्रमिकों को लेकर चलीं 79 ट्रेनें रास्ते में हैं। शनिवार तक ये अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी। 56 ट्रेनों से अब तक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश और केरल आदि राज्यों से करीब 70 हजार श्रमिकों की वापसी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि ट्रेनों के अलावा उप्र परिवहन निगम की करीब 10 हजार बसें भी आने वालों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा रही हैं। शुक्रवार को हरियाणा से 30,000 श्रमिक अपने प्रदेश में पहुंचेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की प्रदेश में सुरक्षित वापसी के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए सम्बन्धित राज्य सरकारों से ऐसे प्रवासियों की सूची प्राप्त की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अवैध रूप से प्रदेश में न आने पाए।
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि विभिन्न राज्यों से वापस आ रहे प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की जनपदवार सूची सम्बन्धित जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न राज्यों से प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को लेकर सर्वाधिक ट्रेनें पहुंचीं हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की कि खुद के स्वास्थ्य और सुरक्षा के नाते कोई भी श्रमिक पैदल, साइकिल या दो पहिया से अपने घर के लिए न निकले। ये सारी व्यवस्था उनके लिए ही की गई है। धैर्य रखें सरकार उन तक जल्दी ही पहुंचेगी। उन्होंने कहा आने वाले हर प्रवासी के स्वास्थ्य की जांच उस जिले के पृथक-वास केंद्र पर अनिवार्य रूप से हो रही है। (इनपुट-भाषा)