लखनऊ. पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ा रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में एक ओर जहां देश के ज्यादातर लोग घरों में बैठकर ल़ॉकडाउन को सफल बना रहे हैं, तो कुछ लोग आम जनमानस को कोई तकलीफ न हो इसके लिए हर रोज संकट के समय में भी काम पर लगे हुए हैं। डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी इनमें शामिल हैं। गुरुवार को लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में नगर निगम के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। जैसे ही कॉलोनी में नगर निगम के सफाई कर्मचारी पहुंचे, my home india संस्था की टीम ने इन सभी पर फूल बरसा कर स्वागत किया।
संस्था के संस्थापक राम प्रताप ने कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर नगर निगम कर्मियों की आरती उतारी और घंटी व शंख बजाकर उनका अभिवादन किया। इतना ही नहीं, आम लोगों की जिंदगी को महफूज रखने में लगे इन कोरोना वारियर्स को लोगों ने खाने के पैकेट्स, फल और सेनिटाइजर भी दिए ताकि ये लोग खुद को भी महफूज रखक सकें।
Latest Uttar Pradesh News