A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा में कोरोना वायरस की आहट, सीएमओ ने कहा 'घबराने की जरूरत नहीं'

नोएडा में कोरोना वायरस की आहट, सीएमओ ने कहा 'घबराने की जरूरत नहीं'

नोएडा के सीएमओ ने इस बारे में कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, स्कूल को सेनेटाइज किया जा रहा है।

<p>CMO Anurag Bhargawa</p>- India TV Hindi CMO Anurag Bhargawa

दुनिया भर में संकट का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब नोएडा में भी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस के चलते नोएडा के एक स्कूल को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में इटली से आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उसके बच्चे की बर्थडे पार्टी में स्कूल के बच्चे भी गए थे। इसे लेकर उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी सचेत हो गया है। नोएडा के सीएमओ अनुराग भार्गव ने इस बारे में कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, स्कूल को सेनेटाइज किया जा रहा है। अभी तक किसी भी बच्चे में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। 

Latest Uttar Pradesh News