लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार से 11 और ज़िलों में 18 से 44 साल के लोगो को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। यूपी में आज 1 लाख 50 हज़ार कोवैक्सीन की डोज लखनऊ पहुंच भी गई। बता दें कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगो को वेक्सीन लगाने का अभियान सात ज़िलों में 1 मई से शुरू हुआ था। अब कल से ये अभियान यूपी के 18 ज़िलों में चलेगा। अब तक 1 करोड़ 37 लाख 22 हज़ार 106 लोगो को कोरोना का टीका लग चुका है।
सरकार ने सबसे पहले अधिक संक्रमण वाले लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में शुरुआत की। अब जबकि संक्रमण दर कुछ कम और रिकवरी दर सुधरती नजर आ रही है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीकाकरण की गति को भी बढ़ाना चाहते हैं।
अब तय हुआ है कि सोमवार से 11 अन्य जिलों मेें भी टीकाकरण शुरू कराया जाए। इन नए जिलों में आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। टीकाकरण तेज करने के साथ ही सरकार ने टीके के पर्याप्त प्रबंध के प्रयास प्रयास तेज कर दिए हैं।
वैक्सीन के लिए योगी सरकार ग्लोबल टेंडर जारी कर चुकी है। इसी बीच कोविशील्ड वैक्सीन की साढ़े तीन लाख डोज की बड़ी खेप मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ पहुंच गई। इन अतिरिक्त 11 में से किसी एक जिले में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सोमवार को करेंगे।
ये भी पढ़ें
Latest Uttar Pradesh News