नोएडा स्थित बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया हैा कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कंपनी के नोएडा ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से पाजिटिव पाया गया हैा वह विदेश यात्रा से कुछ दिन पहले ही भारत लौटा है। यह व्यक्ति सेल्फ आईसोलेशन में चला गया हैा
नोएडा में धारा 144 लागू
नोएडा में बुधवार को कोरोना वायरस का चौथा मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस आयुक्त ने इस खतरनाक वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए दो नए आईसोलेशन वॉर्ड स्थापित किए गए हैं। नोएडा के जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 40 स्थित एशियन इंस्टीट़यूट आफ मेडिकल साइंसेज और सेक्टर 35 स्थित मित्रा हॉस्पिटल में ये आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
Latest Uttar Pradesh News