गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस के 11 पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही इस संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 227 मामले सामने आये हैं और इनमें से 94 मामले तबलीगी जमात से जुडे लोगों के हैं । प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में अभी तक की जो स्थिति है, कुल मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमण के 227 प्रकरण सामने आये हैं जिनमें से 21 पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं ।''
प्रसाद ने कहा, ''जो एक्टिव मामले हैं, उनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में हो रहा है। 227 में से 94 मामले तबलीगी जमात से जुडे लोगों के हैं । अब तक हमारे प्रदेश के कुल 27 जनपद इस संक्रमण से प्रभावित हो गये हैं ।'' गाज़ियाबाद में अब तक 219 जमातियों की पहचान की गई जिसमें से 13 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए है।
Latest Uttar Pradesh News
Related Video