लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम यूपी के मीट कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। शाम 6 बजे होनेवाली इस मुलाकात में मीट कारोबारी अपनी समस्याओं से सीएम योगी को अवगत कराएंगे।
यूपी में योगी सरकार के सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खानों पर लगे बैन के बाद मीट कारोबारी हड़ताल पर चले गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम योगी से मुलाकात के बाद मीट कारोबारियों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि सीएम योगी पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि वे अवैध रूप से बूचड़खानों को नहीं चलने देंगे।
आपको बता दें कि एनजीटी के आदेश पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।