आगरा: आगरा में आयोजित 'चिकित्सक सम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी में 2016 से लेकर 2022 तक 33 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है जबकि साल 1947 से लेकर 2016 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ 12 मेडिकल कॉलेज बने थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "1947 से लेकर 2016 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। 2016 से 2022 के बीच में हम 33 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रहे हैं।" बता दें कि इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, "चिकित्सकों को इस धरती पर भगवान के प्रतिनिधी के रूप में मान्यता दी जाती है और उनका साक्षात स्वरूप कोरोना काल में देखने को मिला, जब चिकित्सक अपनी परवाह किए बिना दूसरे लोगों को बचाने निकल पड़े। अब यह महामारी नियंत्रण में आती दिख रही है।"
Latest Uttar Pradesh News