A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोले सीएम योगी, 'यूपी में भयमुक्त शासन स्थापित करेंगे'

विधानसभा में बोले सीएम योगी, 'यूपी में भयमुक्त शासन स्थापित करेंगे'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया है कि वे यूपी में भयमुक्त शासन की स्थापना करेंगे और अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं रहेगी।

Yogi Adityanath- India TV Hindi Yogi Adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया है कि वे यूपी में भयमुक्त शासन की स्थापना करेंगे और अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में बोल रहे थे। 

आज योगी सरकार के दो महीने पूरे हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात पर उठ रहे सवालों के संदर्भ में सीएम ने कहा कि सरकार अपराधियों से पूरी निर्रममता से निपटेगी। उन्होंने कहा कि अपराध के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है और उनकी सरकार प्रदेश में भयमुक्त शासन देने में कामयाब होगी।

आपको बता दें कि मथुरा में सरेआम दो व्यापारियों की हत्या के बाद से लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी है। मथुरा में प्रदेश के मंत्री विधायक श्रीकांत शर्मा के पास भी लोगों ने पुलिस के रवैये और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। आए दिन हो रही अपराध की घटनाओं से लोगों की चिंता बढ़ी है।

Latest Uttar Pradesh News