A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश त्योहारों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

त्योहारों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये और कहा कि राजधानी लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिये रणनीति बनायी जाए।

त्योहारों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO त्योहारों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये और कहा कि राजधानी लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिये रणनीति बनायी जाए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि त्योहारों को देखते हुए सभी को कोरोना वायरस के प्रति निरंतर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने कहा कि साथ ही लखनऊ में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई का अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए। इसके साथ ही लार्वा-रोधी छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से करवाई जाए। योगी ने डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखने के निर्देश दिये और कहा कि सेनिटाइजेशन पूरी सक्रियता से किया जाए। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए।

Latest Uttar Pradesh News