A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Hathras Case: विपक्षी दलों पर सीएम योगी का बड़ा हमला

Hathras Case: विपक्षी दलों पर सीएम योगी का बड़ा हमला

हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस, सपा और आप समेत पूरा विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। 

CM Yogi attacks Congress Samajwadi party AAP for politicising hathras case । Hathras Case: बेनकाब हो- India TV Hindi Image Source : PTI CM Yogi attacks Congress Samajwadi party AAP for politicising hathras case । Hathras Case: बेनकाब हो रहे हैं गरीबों की लाश पर राजनीति करने वाले- सीएम योगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले को लेकर इन दिनों सरकार पर हमलावर विपक्ष पर तंज करते हुए बुधवार को कहा कि गरीबों की लाश पर सियासत करने वालों के चेहरे बेनकाब हो रहे हैं और सरकार उनसे कानून के मुताबिक बेहद सख्ती से पेश आएगी। मुख्यमंत्री बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव के संबंध में एक डिजिटल बैठक में भाजपा के बूथ, सेक्टर और मंडल पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ''गरीबी और गरीबों की लाश पर राजनीति करने वाले कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते। दरअसल इन लोगों ने आजादी के बाद से गरीबों को का कभी भला चाहा ही नहीं। इनके लिए गरीब सिर्फ वोट बैंक रहा और गरीबी उन्मूलन नारा मात्र है।'' उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज भी इनकी मानसिकता जस की तस है। लिहाजा गरीबों की लाश पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। सरकार एक-एक को पहचानकर कर उनसे कानून के अनुसार बेहद सख्ती से पेश आएगी।''

पढ़ें- हमारी सरकार होती तो चीन को 15 मिनट में उठाकर बाहर फेंक देते- राहुल गांधी

पढ़ें- JDU के हिस्से आई 122 विधानसभा सीटों की पूरी लिस्ट, मांझी के खाते में गई 7 सीटें भी शामिल

गौरतलब है कि हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस, सपा और आप समेत पूरा विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। सीएम योगी ने कहा, ‘‘हमारे लिए राजनीति सेवा का जरिया है, जबकि विपक्ष के लिए दुकानदारी है। अपनी दुकान चलाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। सीएए के विरोध से लेकर हाल की कुछ घटनाएं इसका सबूत हैं। वे हर चीज को जाति, संप्रदाय, मजहब और क्षेत्र के चश्मे से देखते हैं। समाज को बांटकर अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए ये कोई भी हथकंडा अपना सकते हैं। मगर उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।’’

पढ़ें- बढ़ेंगी चीन की मुश्किलें, LAC पर तैनात जवानों को दी जाएगी ये बेहद अत्याधुनिक राइफल

पढ़ें- साल 2030 तक इस मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित महामारी के कारण बदले हालात में खुद को बचाते हुए बूथों को केंद्र बनाकर सघन जनसंपर्क करें। आपकी जीत तय है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ता विकास में बाधक ताकतों को बेनकाब करें। भाजपा के लोग जिस विचारधारा से हैं और आप जिस नेतृत्व से प्रेरणा एवं मार्गदर्शन पाते हैं, उसकी विपक्ष से कोई तुलना नहीं है। 

Latest Uttar Pradesh News