A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश VIDEO: अयोध्या पहुंच CM योगी आदित्यनाथ ने किए हनुमान जी के दर्शन, मास्क किया अर्पित

VIDEO: अयोध्या पहुंच CM योगी आदित्यनाथ ने किए हनुमान जी के दर्शन, मास्क किया अर्पित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली भगवान के दर्शन किए और उन्हें मास्क अर्पित कर भव्य मंदिर निर्माण के साथ कोरोना संक्रमण के खात्मे की प्रार्थना की। 

Uttar Pradesh, Chief Minister, Yogi Adityanath, Ram Janmabhoomi - India TV Hindi Image Source : PTI Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath visits the Ram Janmabhoomi site to inspect the ongoing temple construction work, in Ayodhya on Sunday.

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (28 जून) को रामजन्मभूमि अयोध्या दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली भगवान के दर्शन किए और उन्हें मास्क अर्पित कर भव्य मंदिर निर्माण के साथ कोरोना संक्रमण के खात्मे की प्रार्थना की। सोशल मीडिया पर सीएम योगी के भगवान को मास्क चढ़ाने को लेकर लोग तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सीएम योगी के मीडिया सलाकार मृत्युंजय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'भगवान और भक्त का प्रेम-भाव का रिश्ता होता है। अयोध्या हनुमानगढ़ी में हनुमान जी को मास्क चढ़ाते CM श्री योगी आदित्यनाथ।'

इनता ही नहीं वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी जेब से कुछ रुपए भी निकालकर दान पेटी में डाले। बता दें कि आज रविवार को अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी ने राम जन्मभूमि स्थल में मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान रामलला के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे पर कोविड-19 के साथ ही विकास कार्य व कानून-व्यवस्था की सर्किट हाउस में समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सीधा मणिराम दास की छावनी पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मंत्रणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर में पौधरोपण भी किया।

Latest Uttar Pradesh News