सरकार के एक साल पूरा होने पर बोले योगी आदित्यनाथ- 32 लाख लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया
उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार पूरा होने पर योगी आदित्यनाथ पेश कर रहे हैं अपना रिपोर्ट कार्ड।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी बात रख रहे हैं। सबसे पहले योगी ने उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद कहा। इसके बाद योगी ने पिछली सरकार के अनियमितताओं को गिनाते हुए अपने एक साल की उपलब्धी बताईं। योगी ने कहा कि पहले गन्ना किसान बदहाल था हमने 24 घंटे में किसान के अकाउंट में पैसे जमा करवाए। किसानों के खातों में 80 हजार करोड़ अब तक हमारी सरकार ट्रांसफर करा चुकी है। इसके बाद अपनी सरकार में नौकरियों की स्थिति पर बात करते हुए हुए सीएम ने कहा कि समूह ग और घ की नौकरियों में सबसे पहले इंटरव्यू खत्म किया।
Live Updates:
- इंवेस्टर संमित में 4 लाख करोड़ के MOU साइन हुए - योगी आदित्यनाथ-
- हमने पहली बार यूपी स्थापना दिवस मनाया- योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश में 37 लाख नए शौचालयों का निर्माण कराया गया - योगी आदित्यनाथ
- 32 लाख लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया -योगी आदित्यनाथ
-एनकाउंटर के दौरान 45 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया गया- योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश भर की सड़क गड्ढा मुक्त की गई - योगी आदित्यनाथ
- यूपी में नया परिवर्तन हुआ, कई लाख का खाद्यान्न बचा- योगी आदित्यनाथ
-आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने के कारण कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी दुकान से राशन ले सकता है- योगी आदित्यनाथ
- हमने यूपी को विभाजनकारी नीतियों से बचाया- योगी आदित्यनाथ
- जब सत्ता संभाली तो सरकारी खजाना खाली था - योगी आदित्यनाथ
- एक साल पहले व्यापारी पलायन कर रहे थे- योगी आदित्यनाथ
- नकल पर अंकुश लगाने पर 12 लाख लोगों ने परीक्षा छोड़ी- योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश में पहली बार नकल मुक्त परीक्षा करवाई- योगी आदित्यनाथ
- यूपी में हर रोज होने वाले दंगे रोके- योगी आदित्यनाथ
- हमने किसानों का कर्ज माफ किया- योगी आदित्यनाथ
- हम हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध- योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एनकाउंटर किए गए - योगी आदित्यनाथ
- पहले की सरकारों में बड़े-बड़े दंगे हुए- योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है- योगी आदित्यनाथ