उत्तर प्रदेश के बागपत में सेना के चीता हेलिकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग की बड़ी खबर आ रही है। वायुसेना के चीता हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कराई गई है। फिलहाल लैंडिंग कराने की वजह का पता नहीं चला हैै। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ देर बाद हैलीकॉप्टर को वापस हिंडन एयरबेस ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब वायुसेना के चीता हेलिकॉप्टर को हाइवे पर ही इमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। लॉकडाउन के चलते फिलहाल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही काफी कम है। जिसके चलते यहां कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
वायुसेना के अनुसार इस हेलिकॉप्टर ने गाजियाबाद से नियमित उड़ान भरी थी। ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतरने के कुछ देर के बाद ही हेलिकॉप्टर को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के लिए रवाना कर दिया गया।
Latest Uttar Pradesh News