A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पर डाली लड़की की आपत्तिजनक फोटो, फिर पुलिस ने किया यह हाल

सोशल मीडिया पर डाली लड़की की आपत्तिजनक फोटो, फिर पुलिस ने किया यह हाल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर एक लड़की की कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने के मामले में तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर लड़की की आपत्तिजनक फोटो डालने पर तीन नाबालिग पर मामला दर्ज - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सोशल मीडिया पर लड़की की आपत्तिजनक फोटो डालने पर तीन नाबालिग पर मामला दर्ज 

मुजफ्फरनगर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर एक लड़की की कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने के मामले में तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए तीन लड़कों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की। शिकायत में कहा गया है कि ये तीनों लड़के दोस्त हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने न्यू मंडी पुलिस थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

लड़की को भगाकर ले गया युवक, पुलिस ने दोनों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को एक युवक कथित रूप से भगाकर ले गया लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना सदर बाजार के अंतर्गत पंच पीर तिराहे पर रहने वाली 16 वर्षीय लड़की जनरल स्टोर की दुकान पर बैठती थी। 

उन्होंने बताया कि श्रावस्ती जिला निवासी सेल्समैन रियाज खान उस दुकान पर सामान देने आता था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और सोमवार को रियाज उस लड़की लेकर भाग गया। लड़की के पिता ने सोमवार को थाना सदर बाजार में रियाज के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। कुमार ने बताया कि पुलिस को सर्विलांस की मदद से जानकारी मिली कि दोनों हरियाणा के सोनीपत में मौजूद हैं। 

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह दोनों को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक का कहना है कि उसके घर पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी इसलिए वह घबराकर शाहजहांपुर वापस आ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Latest Uttar Pradesh News