A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तरप्रदेश: ओवरटेक की कोशिश में कार पेड़ से टकराई, 5 की मौत, गाड़ी काट कर निकाले गए शव

उत्तरप्रदेश: ओवरटेक की कोशिश में कार पेड़ से टकराई, 5 की मौत, गाड़ी काट कर निकाले गए शव

यूपी के शाहजहांपुर में रोड पर किसी अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय एक कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी।

<p>Accident </p>- India TV Hindi Image Source : Accident 

उत्तर प्रदेश में कल रात भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर में रोड पर किसी अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय एक कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर बमुश्किल से सभी को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सभी शवो को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना निगोही थाना क्षेत्र के सडा गांव के पास स्टेट हाईवे की है जहां एक कार सवार लोग बारात में शामिल होने बीसलपुर जा रहे थी। तभी अचानक पिपरिया उदयभानपुर के पास बीसलपुर राज्यमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे कार रोड किनारे पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी। गाड़ी पूरी तरह से चिपक गई। हादसे के बाद आसपास लोगो की भीड़ लग गई। 

फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर गाड़ी में सवार सभी पांच लोगों को बाहर निकाला। मगर उन सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। फिलहाल सभी सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Uttar Pradesh News