लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ चल रहा आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ के घंटाघर में चल रहे अंदोलन में शुक्रवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश मोदी-शाह की मर्जी से नहीं, संविधान से चलेगा। कल्बे सादिक ने घंटाघर में प्रदर्शनकारियों को आने वाली दिक्कतों पर रोष जताते हुए कहा, ‘मैंने आज तक कभी सिनेमा नहीं देखा, पर हर घर में उजाला है और घंटाघर पर अंधेर, जो सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है।’
‘देश में जो हो रहा है, दर्दनाक है’
कल्बे सादिक ने कहा, ‘कोई मोदी कोई शाह हमारा भविष्य नहीं बना सकता। आज जो हमारे देश में हो रहा है वो बेहद दर्दनाक है।’ बता दें कि CAA के विरोध में जहां देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं इसके समर्थन में भी जमकर रैलियां निकाली जा रही हैं। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सपोर्ट करने के लिए विपक्ष के कई नेता एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग पहुंचते रहे हैं।
CAA पर पीछे हटने के मूड में नहीं है सरकार
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने बार-बार साफ किया है कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है। हालांकि सरकार द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी पीछे हटने के मूड में नहीं हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार कह चुके हैं कि सरकार का इस कानून पर पीछे हटने का कोई इरादा नहीं हैं। (IANS)
Latest Uttar Pradesh News