दादरी (गौतमबुद्धनगर). उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर से होकर गुजरने वाले ईस्टर्न फेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार बस साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई, जिस जवह से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, बस पंजाब से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों ने घटना वाली जगह पहुंचकर बस में फंसे हुए घायल लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
Latest Uttar Pradesh News