लखनऊ: नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का असर अब पूरे देश में देखने को मिलने लगा है। बीजेपी के बढ़ते ग्राफ ने विपक्ष को साथ आने पर मजबूर कर दिया है। उत्तर प्रदेश में तो कम से कम ये ही होता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में जल्द होने जा रहे गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन कर सकती है। पहले लोकसभा चुनाव में बसपा खाता तक नहीं खोल पाई और उसके बाद विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। इधर समाजवादी पार्टी भी दोनों चुनाव में बेहद शर्मनाक हार देख चुकी है।
काफी समय से राजनीतिक गलियारे में इस तरह के गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे हालांकि अभी भी इस समर्थन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन खबर है कि मायावती आज दोपहर तक सपा प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा कर सकती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को 28 प्रतिशत और बहुजन समाजवादी पार्टी को 22 प्रतिशत वोट मिले थे। दोनों को जोड़ ले तो ये 50 प्रतिशत वोट हो जाता है ऐसी स्थिति में बीजेपी के लिए उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों को हराना बेहद मुश्किल हो जाएगा। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। दोनों नेता लोकसभा से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बन चुके हैं।
Latest Uttar Pradesh News