A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश बसपा ने लालजी वर्मा-रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला, गुड्डू जमाली को बनाया विधामंडल दल का नेता

बसपा ने लालजी वर्मा-रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला, गुड्डू जमाली को बनाया विधामंडल दल का नेता

बसपा ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से लालाजी वर्मा और रामअचल राजभर को बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित कर दिया है।

बसपा ने लालजी वर्मा-रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला, गुड्डू जमाली को बनाया विधामंडल दल का नेता- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बसपा ने लालजी वर्मा-रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला, गुड्डू जमाली को बनाया विधामंडल दल का नेता

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को लालजी वर्मा को नेता विधानमंडल दल के पद से हटा दिया है। बसपा ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से लालाजी वर्मा और रामअचल राजभर को बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित कर दिया है। इसके साथ ही आलम उर्फ गुड्डू जमाली, जो विधानसभा मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ से लगातार दो बार से निर्वाचित होते आ रहे हैं, को बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल का नेता बनाया है। 

गौरतलब है कि इसके साथ ही बसपा ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि इन सभी दोनों विधायकों को पार्टी क किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा तथा भविष्य में इन्हें कभी भी कोई भी चुनाव बहुजन समाज पार्टी से नहीं लड़ाया जाएगा। बीएसपी स्टेट यूनिट, लखनऊ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी है। 

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) अगले साल होने की उम्मीद है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही तैयारी शुरू कर दी हैं। हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव से पहले  

Latest Uttar Pradesh News