EVM पर एक बार फिर बरसीं BSP सुप्रीमो मायावती, BJP को दी यह चुनौती
प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में मिली सफलता से खुश बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि...
लखनऊ: प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में मिली सफलता से खुश बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कहा यदि वह लोकतंत्र में यकीन करती है तो आम चुनाव EVM के बदले बैलेट पेपर से करवाए। उन्होंने कहा, ‘अगला लोकसभा चुनाव 2019 में है और यदि BJP कहती है कि उनके साथ में जनसमूह है और पूरे देश की जनता उनके साथ है तो वह बैलेट पेपर से चुनाव करवा के दिखाए। मैं यकीन के साथ कहती हूं कि BJP कभी नहीं जीत पाएगी।' बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताई है।
मायावती ने कहा, 'हमने यूपी में शहरी निकाय का चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ा और खुशी की बात यह है कि इन चुनावों में हमें दलितों के साथ-साथ शहरो में महानगरों में बैकवर्ड क्लास ने भी वोट दिया। हमें सवर्णों, मुस्लिम समाज ने भी बड़े पैमाने पर वोट दिया। इस चुनाव में भी इन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया है नहीं तो हमारे और मेयर बनते। EVM को अलहदा (अलग) कर दो और बैलट पेपर से चुनाव लड़ाओ। सन 2019 में लोकसभा के आम चुनाव होने वाले हैं। यदि बीजेपी यह कहती है कि हमारे साथ में जनसमूह है, पूरे देश की जनता उनके साथ है तो EVM को किनारे कर दो, बैलट पेपर से आप चुनाव कराओ मैं आपको दावे के साथ कहती हूं कि यदि यह बैलट पेपर से लोकसभा का आम चुनाव कराते हैं तो यह पावर में आने वाले नहीं है।'
चुनाव में गठबंधन की बाबत सवाल पूछे जाने पर मायावती ने इसे टालते हुए कहा, 'BSP किसका गठबंधन चाहती है, जो सर्वसमाज है, दलित है, आदिवासी है, बैकवर्ड क्लास है,माइनॉरिटीज में खासकर मुस्लिम समाज है, अपर कास्ट है। तो हम इस देश में इन सब समाज को भाईचारे के आधार पर जोड़ना चाहते हैं। इससे बड़ा गठबंधन और क्या हो सकता है?’ गौरतलब है कि निकाय चुनाव में सबको चौंकाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने शानदार वापसी की है। BSP ने महापौर की कुल 16 सीटों में से 2 सीटों पर कब्जा जमाया। मेरठ और अलीगढ़ के मेयर पद पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जीते।