A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में कहा, '2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 80 सीटें जीतेगी, राहुल-सोनिया पलायन कर जाएंगे'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में कहा, '2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 80 सीटें जीतेगी, राहुल-सोनिया पलायन कर जाएंगे'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमारी पार्टी 2019 के चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करेगी, 80 में से 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी' यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की सीटों का क्या होगा, योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उसके पहले

Yogi Adityanath- India TV Hindi Yogi Adityanath

लखनऊ: 17 मार्च को एक साल पूरा करने जा रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि बीजेपी अगले साल लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर जीत दर्ज कर 100 प्रतिशत सफलता हासिल करेगी। आज शाम इंडिया टीवी संवाद कॉन्क्लेव में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ’हमारी पार्टी 2019 के चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करेगी, 80 में से 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी।' यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की सीटों का क्या होगा, योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उसके पहले ये पलायन कर जाएंगे।'

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता राजनीतिक तौर पर परिपक्व और काफी जागरूक है, वह राजनीतिज्ञों के चरित्र को जानती है। मुझे आश्चर्य है कि क्यों सिर्फ एसपी और बीएसपी ने हाथ मिलाया, कांग्रेस क्यों नहीं।' नरेश अग्रवाल के जया बच्चन और भागवान राम को लेकर पूर्व में दिए गए बयान के विवाद पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बीजेपी मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित पार्टी है। जो लोग हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं उनमें बहुत सारे लोगों का सुधार हुआ है। आपने रामायण पढ़ी है, बड़े व्यक्तित्वों का हृदय परिवर्तन हुआ है।'

इसी कॉन्क्लेव में आज दिन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा खुद को 'बैकवर्ड हिंदू' बताए जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं मानता हूं कि यह हमारी वैचारिक जीत है। जो लोग हिंदू शब्द को संकीर्ण मायनों में इस्तेमाल करते थे वही लोग आज खुलकर खुद को हिंदू बता रहे हैं। हिंदू का अर्थ साम्प्रदायिक होना नहीं है। यह हमारी सांस्कृतिक सीमाओं को चित्रित करता है। हिंदू धर्म में फॉरवर्ड या बैकवर्ड हिंदू नहीं होता।'

यूपी में इस साल करीब 11 लाख छात्रों के बोर्ड परीक्षा से बाहर रहने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'इन छात्रों में से करीब 75 फीसदी छात्र बाहर के थे। वे यहां नामांकन कराते थे और उनकी जगह अन्य छात्र मुन्नाभाई के तौर पर परीक्षा में बैठते थे।'

यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में और विदेशों में कई मस्जिदों में गए जबकि वे अभी तक किसी मस्जिद में क्यों नहीं गए, योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अभी तक मुझे किसी ने निमंत्रण (मस्जिद में जाने का) नहीं दिया। अगर मुझे निमंत्रण मिलेगा तो मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा।'

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के चुनावी गठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह उनकी सबसे बड़ी हार है। पहले हमें दोनों से अलग-अलग लड़ना होता था। अब दोनों एक साथ हो गए हैं तो संयुक्त रूप से मुकाबला होगा।' 

यह पूछे जाने पर कि पिछले एक साल में 40 से ज्यादा अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, आदित्यनाथ ने कहा, 'यह संख्या 40 से कहीं ज्यादा है। हम राज्य में कानून का राज स्थापित करना चाहते हैं। पहले अपराधियों की पहुंच मुख्यमंत्री निवास तक होती थी लेकिन अब वे ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं। हमारा संदेश साफ है। अगर आप सही व्यवहार करेंगे तो आपको डरने की जरूरत नहीं है।'

मु्ख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 5 लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें से एक लाख भर्ती बेसिक शिक्षा के लिए की जाएगी।

उन्होंने कहा, अभी तक 6 लाख लोगों को स्किल इंडिया के तहत नामांकित किया गया है जिसमें से 2.5 लाख लोग पास हो चुके हैं। 'हमलोग लघु और मध्यम व्यापार को बढ़ाने के लिए 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' पर काम कर रहे हैं।' 

Latest Uttar Pradesh News