A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश बीजेपी पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी: अमर सिंह

बीजेपी पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी से निष्कासित अमर सिंह ने इंडिया टीवी से बातचीत में यह दावा किया कि बीजेपी यूपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आंधी का सामने किसी का टिकना मुश्किल है।

Amar Singh- India TV Hindi Amar Singh

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी से निष्कासित अमर सिंह ने इंडिया टीवी से बातचीत में यह दावा किया कि बीजेपी यूपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आंधी का सामने किसी का टिकना मुश्किल है। अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी गलत रणनीतियों के चलते हार का मुंह देखेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन भी समाजवादी पार्टी के लिए भारी पड़ा। 

अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में बड़े नाम तो हैं लेकिन वे मैदान में नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बूथ लेवन का कार्यकर्ता तक नहीं था। हर जगह केवल राहुल और अखिलेश की जोड़ी ही नजर आ रही थी। अमर सिंह ने कहा कि अगर सीनियर लीडर लोग साथ मिलकर काम करते तो इतनी बुरी हार नहीं होती। अमर सिंह ने कहा कि चुनाव में जहां एक तरफ नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी थी वहीं दूसरी तरफ अखिलेश रामगोपाल के साथ असहाय नजर आ रहे थे। राहुल गांधी का साथ भी काम नहीं आया। 

अमर सिंह ने कहा कि रामगोपाल यादव ने अखिलेश की ऐसी स्थिति कर दी है कि जैसे- 'सबके रहते लगता है जैसे कोई नहीं है मेरा'। उन्होंने कहा कि साधना गुप्ता ने अंतिम दौर के चुनाव के दौरान जो अपनी पीड़ा व्यक्त की उससे पूरी स्थिति साफ हो गई है। 

Latest Uttar Pradesh News