वास्को (गोवा): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गोवा में उत्तर प्रदेश की बात छेड़ी और दावा किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से विजयी होगी। उन्होंने यह भी कहा, "राज्य में सत्ताधारी यादव परिवार अपने 'फैमिली ड्रामे' से अराजकता और घोटाले के दागी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मतदाताओं को विचलित नहीं कर सकते।"
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
पणजी से 35 किलोमीटर दूर दक्षिणी गोवा के वास्को में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा को चुनाव वाले राज्य गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर पांचों राज्यों में आराम से बहुमत से जीत हासिल होगी।
उन्होंने कहा, "मैं अखिलेश को बताना चाहता हूं कि परिवार के नाटक की वजह से भूमि हथियाना, गुंडाराज, माफिया राज और भ्रष्टाचार को छुपाया नहीं जा सकता। उप्र में भाजपा दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी।" उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश घोटालों और कुशासन से ग्रस्त है।
शाह ने कहा, "राज्य में कानून-व्यवस्था बदहाल है, गरीबों के जमीन छीने जा रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, कोई बुनियादी ढांचा नहीं है, किसान दुखी हैं, उनकी बकाया राशि नहीं मिल रही है।"
Latest Uttar Pradesh News