A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: BJP विधायक की बेटी समाजवादी पार्टी में शामिल होने को तैयार

उत्तर प्रदेश: BJP विधायक की बेटी समाजवादी पार्टी में शामिल होने को तैयार

साक्षी ने मीडिया को बताया कि वो समाजवादी पार्टी के काम, संस्कृति और युवाओं में इसकी लोकप्रीयता से प्रभावित हैं। सपा में शामिल होने के लिए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात का समय भी मांगा है।

BJP MLA daughter ready to join Samajwadi party । उत्तर प्रदेश: BJP विधायक की बेटी समाजवादी पार्टी मे- India TV Hindi Image Source : TWITTER/IANSKHABAR उत्तर प्रदेश: BJP विधायक की बेटी समाजवादी पार्टी में शामिल होने को तैयार

बरेली. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। साक्षी ने पिछले साल उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने दलित लड़के अजितेश के साथ शादी की थी।

पढ़ें- Coronavirus से बचाव करने वाले एंटीबॉडी की पहचान हुई

साक्षी ने मीडिया को बताया कि वो समाजवादी पार्टी के काम, संस्कृति और युवाओं में इसकी लोकप्रीयता से प्रभावित हैं। सपा में शामिल होने के लिए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात का समय भी मांगा है।

पढ़ें- किसी को नहीं बख्श रहा कोरोना, जानिए अबतक कौन-कौन से नेता हुए संक्रमित

साक्षी ने कहा, "अखिलेश के शासनकाल में जैसा विकास हुआ, वो अद्वितीय था। सपा ने उप्र को एक नई पहचान दी है। मैं इससे काफी प्रभावित हूं, इसीलिए मैं सपा में शामिल होना चाहती हूं।"

पढ़ें- कब चलेगी दिल्ली मेट्रो? DMRC ने दिया ये जवाब

जब साक्षी ने पिछले साल जुलाई में अजितेश से शादी की थी, तब उन्होने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए, सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था। बाद में इस कपल ने समाचार चैनलों पर अपनी शादी के सबूत दिखाए थे। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News