A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी के भाषण से मिल रहे हैं संकेत- मायावती

समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी के भाषण से मिल रहे हैं संकेत- मायावती

भाजपा की भी कांग्रेस से कम भूमिका नहीं है। केंद्र के अलावा कई राज्यों में भाजपा की सरकारें लंबे समय तक रही हैं।

<p>उत्तर प्रदेश की...- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को लंबित परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछली सरकारों पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि परियोजनाओं के ’’अटके, लटके व भटके’’ रहने की बात कहते हुए सरकारों की आलोचना करते समय प्रधानमंत्री को थोड़ी ईमानदारी का सबूत देना चाहिए। इस मामले में भाजपा की भी कांग्रेस से कम भूमिका नहीं है। केंद्र के अलावा कई राज्यों में भाजपा की सरकारें लंबे समय तक रही हैं।

मायावती द्वारा जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजमगढ़ व मिर्जापुर में कल और आज दिए गए भाषण को चुनावी जुगाड़ों वाला भ्रामक भाषण करार दिया गया। बयान में मायावती ने कहा कि कर्नाटक में साम, दाम, दंड, भेद समेत सभी तरह के हथकंडे अपनाने के बावजूद सरकार बनाने मे सफल नहीं होने से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कुंठा व हताशा से ग्रसित प्रतीत होता है। इसी वजह से अपनी चुनावी राजनीति के लिए मैदान तैयार करने के क्रम में देश को जातिवादी व साम्प्रदायिक तनाव व हिंसा की आग में झोंकने का प्रयास सरकारी संरक्षण में लगातार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव समय से पहले इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान विधानसभा के साथ करा सकती है। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार को गिराकर भाजपा इसकी भूमिका तैयार कर चुकी है। मायावती ने कहा कि संसद के मानसून सत्र मे मोदी सरकार को ‘‘अविश्वास प्रस्ताव‘‘ का सामना करना है। लेकिन इससे बचने के लिए भाजपा बजट सत्र को बाधित करने की भांति इस बार भी ऐसी ही नकारात्मक रणनीति बनाती दिखाई दे रही है। 

Latest Uttar Pradesh News