कानपुर (उप्र.)। कानपुर प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह हमीरपुर से और बाकी के 3 आरोपी जिसमें बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया भी शामिल हैं को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आज शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त मनोज सिंह को थाना नौबस्ता टीम द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। वांछित अपराधी मनोज सिंह को गिरफ्तारी के बाद भगाने वाले 12 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है
इनमें से रणधीर सिंह तोमर को 3/4 जून की रात को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार सुबह नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर वांछित अपराधी नारायण सिंह भदौरिया, रॉकी यादव और गोपाल शरण चौहान को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों को कानपुर नगर लाकर पूछताछ की जाएगी और न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश मनोज सिंह को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने जिला मंत्री नारायण भदौरिया को पद मुक्त कर दिया है। बीजेपी दक्षिण जिला अध्यक्ष वीना आर्य ने उन्हें पद से हटाया है और मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कानपुर के बीजेपी नेता नारायण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ पुलिस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई और 25 हजार के इनामी मनोज सिंह को छुड़ा लिया। आपको बता दें कि कानपुर के नौबस्ता थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस कस्टडी से छुड़ा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Latest Uttar Pradesh News