A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अखिलेश सरकार की आतंकियों को छोड़ने में दिलचस्पी : भाजपा

अखिलेश सरकार की आतंकियों को छोड़ने में दिलचस्पी : भाजपा

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए आतंकवादियों को छोड़ने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने का आरोप लगाया।

Keshv Mourya- India TV Hindi Image Source : PTI Keshv Mourya

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए आतंकवादियों को छोड़ने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "अखिलेश सरकार तेलंगाना पुलिस द्वारा लखनऊ में आईएसआईएस के पाकिस्तानी आउटफिट खुरासान के सदस्यों के होने का अलर्ट देने के बावजूद आंख-कान बंद कर बैठी रही। उल्टा अपनी नाकामियों का ठीकरा मीडिया के ऊपर फोड़ा जा रहा है।"

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, "सपा व बसपा की सरकारों ने कट्टरपंथियों को पकड़ने के बजाय आतंकवादियों और अपराधियों को छोड़ने के लिए राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। यही वजह है कि प्रदेश की राजधानी ही नहीं, बल्कि कई जिलों में आतंकवादियों के नेटवर्क फैल चुके हैं।"

केशव ने कहा, "इलाहाबाद, आगरा और प्रदेश के कई जिलों में अवैध असलहों के कारखाने मिलना कानून-व्यवस्था की बुरी हालत बताता है। प्रदेश की पुलिस और सुरक्षा बल किसी भी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं, लेकिन कांग्रेस, सपा व बसपा की आतंकवादियों की हिमायत करने वाली सरकारों ने पिछले 14 सालों में प्रदेश के सुरक्षा बलों के हाथ बांधकर रखे थे।"उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल अखिलेश यादव भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण देने में बिता दिए।

अखिलेश द्वारा मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाने पर केशव ने कहा, "अखिलेश सरकार ने विकास कार्य करने के बजाय सत्ता हथियाने के लिए सपा कुनबे का फैमिली ड्रामा करते रहे। अखिलेश द्वारा मीडिया के पक्षपाती होने और भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी को ज्यादा कवरेज देने के आरोप हास्यास्पद है। मोदी विकास के लिए कार्य करते हैं। इसलिए मीडिया उनके कार्यो को जनता को दिखाता है।"

उन्होंने कहा, "अखिलेश सरकार ने भी थोड़ा-बहुत भी काम किए होते तो मीडिया उन्हें भी उतना ही स्पेस देता। लेकिन अखिलेश जी के पास खुद ही जनता को दिखाने के लिए काम नहीं है तो मीडिया क्या दिखाए?" केशव ने कहा कि 11 मार्च को नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार बनाएगी और कानून-व्यवस्था चुस्त बनाकर पुलिस का इकबाल बुलंद कर आम नागरिकों और महिलाओं की सुरक्षा मुकम्मल करेगी।

Latest Uttar Pradesh News