A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढोतरी रोकने वाला विधेयक यूपी विधानसभा में पारित

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढोतरी रोकने वाला विधेयक यूपी विधानसभा में पारित

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने निजी स्कूलों द्वारा फीस में मनमानी बढोतरी को रोकने के लिए आज एक विधेयक पारित किया ।

Yogi Adityanath- India TV Hindi Yogi Adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने निजी स्कूलों द्वारा फीस में मनमानी बढोतरी को रोकने के लिए आज एक विधेयक पारित किया। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र स्कूल (फीस नियमन) विधेयक 2018 को आज सदन ने ध्वनिमत से पारित किया। विधेयक में राज्य के निजी स्कूलों के फीस ढांचे के नियमन का प्रावधान है। विधेयक अप्रैल में लाये गये अध्यादेश की जगह लेगा। 

इस विधेयक के उद्देश्य एवं कारणों में कहा गया है कि राज्य सरकार के संज्ञान में लाया गया था कि स्ववित्तपोषित विद्यालय छात्र-छात्राओं के माता पिता से सलाह किये बिना मनमाना फीस बढ़ा रहे हैं। विधेयक जिला नियामक समितियों के गठन का प्रावाधान करता है। समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली होगी। 

समिति में एक चार्टर्ड एकाउण्टेंट, एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर (अधिशासी अभियंता से नीचे स्तर का नहीं) और उत्तर प्रदेश राज्य वित्त एवं लेखा सेवाओं से एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होगा। इस समिति में अभिभावक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि, स्ववित्तपोषित स्कूल का प्रधानाचार्य या प्रबंधक और जिले का स्कूल इंस्पेक्टर भी शामिल होगा । 

Latest Uttar Pradesh News