बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर के 65 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मंगलवार रात को मेरठ मेडिकल कॉलेज मे मौत हो जाने से जिले में कोविड-19 से अब तक मरने वालो की संख्या चार हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ विजय यादव ने बुधवार को बताया कि ब्लॉक अफजलगढ़ में थाना शेरकोट के अंतर्गत गांव भगौता के 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना वायरस के इलाज के दौरान मेरठ मेडिकल कॉलेज में कल रात मौत हो गयी।
सीएमओ के अनुसार, मृतक कैंसर से भी पीड़ित था। उसे सेना के अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों को अफजलगढ़ में पृथक-वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार हो गयी है।
सीएमओ ने बताया कि अभी तक 5,691 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और 5,307 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 168 लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले जिनमें से 86 लोग ठीक हो गये जबकि 78 अभी संक्रमित हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest Uttar Pradesh News