A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश BSP से निकाले जाने पर नसीमुद्दीन ने कहा, 'मायावती पर जल्द बड़ा खुलासा करूंगा'

BSP से निकाले जाने पर नसीमुद्दीन ने कहा, 'मायावती पर जल्द बड़ा खुलासा करूंगा'

भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के साथ पार्टी से बाहर किए गए नसीमुद्दीन ने कहा कि वह जल्द ही पार्टी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे।

Nasimuddin siddiqui- India TV Hindi Nasimuddin siddiqui

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) से अपने बेटे अफजल सिद्दिकी समेत निष्कासित किए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने बसपा अध्यक्ष पर पलटवार किया है। भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के साथ पार्टी से बाहर किए गए नसीमुद्दीन ने कहा कि वह जल्द ही पार्टी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे। 

वहीं, नसीमुद्दीन को पार्टी से निकाले जाने के बाद बसपा में इस्तीफे की लाइन लग गई है। यही नहीं, व्हाट्सएप पर बकायदा 'बीएसपी रेजिग्नेशन' ग्रुप बना दिया गया है, जिसमें लोग अपने ढंग से अपनी बात कह रहे हैं और अपने इस्तीफे की जानकारी दे रहे हैं।

बुधवार को बसपा ने अपने वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी को पार्टी से निकाल दिया। इसके साथ ही उनके बेटे अफजल को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। दोनों पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है। पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दकी ने पश्चिमी उप्र में बेनामी संपत्ति इकट्ठा की और बूचड़खाने लगाए। लोगों से बसपा के नाम पर पैसे ऐंठे, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई।

इसके बाद नसीमुद्दीन की ओर से बयान आया। उन्होंने कहा कि वह बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे पैसों की वजह से निकाला गया है।" आगे की रणनीति के बारे में बताने से इनकार करते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि वह पहले परिवार के लोगों और समर्थकों से बात करेंगे। इसी के बाद अपने अगले कदम की जानकारी देंगे।

उधर, नसीमुद्दीन और उनके बेटे को पार्टी से निकाले जाने के बाद कई नेताओं ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है। बसपा के पूर्व एमएलसी और प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आजमगढ़ जोन कोआर्डिनेटर ने भी इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है कि बसपा के प्रदेश महासचिव मो. इरशाद खान, पूर्व मंत्री सलाउद्दीन सिद्दिकी, ज्ञानचंद्र निषाद ने भी पार्टी छोड़ दी है। इरशाद खान सरोजनीनगर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। यही नहीं इस्तीफा देने वालों में लक्ष्मण भारती (कार्यालय सचिव, लखनऊ) का भी नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वार पार्टी छोड़े जाने की संभावना जताई जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News