भदोही। छठे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को यूपी में बड़ा झटका लगा है। दरअसल यूपी के भदोही में कांग्रेस की जिला कमेटी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा और उनके कई साथी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस छोड़ने वाले यह सभी लोग प्रियंका गांधी की एक टिप्पणी से कथित तौर से नाराज हैं।
कांग्रेस छोड़ने वाली नीलम आरोप लगाया कि शुक्रवार को यहां हुई चुनावी सभा के बाद उन्होंने प्रियंका से शिकायत की थी कि भदोही से पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत यादव जिला कांग्रेस कमेटी से बिल्कुल भी तालमेल नहीं रख रहे हैं और रैली में पार्टी के कई जिला पदाधिकारियों को पास नहीं दिया गया।
उनका आरोप है कि इस पर प्रियंका ने भीड़ के सामने ही उनसे तेज आवाज में बात की और कहा कि अगर आप लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं तो करते रहिये। इसके अलावा प्रियंका ने भीड़ के सामने कई कड़े शब्द कहकर पार्टी जिला इकाई के पदाधिकारियों को अपमानित किया।
नीलम ने यह भी कहा कि वो और उनके साथी अब 12 मई को होने वाले भदोही लोकसभा सीट के चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा का समर्थन करेंगे। इस बारे में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने कहा कि जिला अध्यक्ष नीलम मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों ने जल्दबाज़ी में यह कदम उठाया है।
Latest Uttar Pradesh News