उत्तर प्रदेश: बरेली जिले के जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी संक्रमित पाए गए हैं।
बरेली. यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का संक्रमण आम लोगों से लेकर नेताओं, अधिकारियों और मंत्रियों तक को नहीं छोड़ रहा है। अब बरेली जिले के जिलाधिकारी नितीश कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार सुबह स्वास्थ्य खराब होने पर उन्होंने एंटीजन जांच कराई थी।
पढ़ें- 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन
बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं। नगर निगम की टीम ने उनके कैंप कार्यालय और बंगले को रोगाणुमुक्त किया है।
पढ़ें- उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ के लिए इम्तिहान होगा उपचुनाव!
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लक्षण प्रतीत होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई जिसमें वह संक्रमित पाए गए। उन्होंने अपील की कि पिछले दिनों जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच अवश्य करा लें। इससे पूर्व, बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, जिला सर्विलांस अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
पढ़ें- इस शहर के 5.15 प्रतिशत निवासियों में कोविड-19 एंटीबॉडी विकसित
यूपी में कोरोना ले चुका है 3843 लोगों की जान
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 81 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,843 हो गई है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 6,692 नए मामले आने से बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,765 हो गई है।
राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं जिनमें राजधानी लखनऊ में अब तक के सबसे अधिक 1,006 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले राज्य में कोविड-19 के सर्वाधिक 6,233 मामले 30 अगस्त को सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 18 मौत लखनऊ में, कानपुर में सात, गोरखपुर और हरदोई में पांच-पांच, वाराणसी में चार और गाजियाबाद में तीन लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के मामलों में से 413 मामले प्रयागराज से, गौतम बुद्ध नगर से 213, गोरखपुर से 206, सहारनपुर से 198, वाराणसी से 190, शाहजहांपुर से 184, गाजियाबाद से 167, मेरठ 156, प्रतापगढ़ 148, बरेली 133 और रामपुर में 132 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही, मुरादाबाद से 128, अयोध्या से 124, बाराबंकी 120, अलीगढ़ से 116 तथा झांसी से 104 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के अब तक 1,95,959 रोगी ठीक हो चुके हैं और इस समय 59,963 उपचाराधीन मामले हैं। इसमें कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 2,59,765 मामले सामने आए हैं। (भाषा)