बांदा: सोशल मीडिया में हैरान कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीच सड़क एक महिला एक युवती की पिटाई करती दिख रही है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बांदा जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है और महिला व युवती के बीच रिश्ता मां-बेटी का है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, "यह वाकया शनिवार दोपहर का है। एक अविवाहित युवती शादीशुदा युवक के साथ सिविल लाइन में डीआईजी कार्यालय के आस-पास घूम रही थी। तभी एक महिला आई और युवती के बाल पकड़कर बीच सड़क उसकी पिटाई करने लगी। इसी बीच किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसे आज (रविवार) सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।"
अधिकारी ने बताया, "महिला ने सिविल लाइन पुलिस चौकी में बबलू यादव के खिलाफ एक शिकायती पत्र भी दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि उसकी बेटी राजकीय कृषि विश्वविद्यालय में संविदाकर्मी है और बबलू यादव ने उसे नौकरी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है। बबलू पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, बाद में उसने दूसरी शादी भी की है। पहली व दूसरी पत्नी से एक-एक यानी कुल दो बेटियां भी हैं।"
नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया, "पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में निकले निष्कर्ष के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।"
Latest Uttar Pradesh News