नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने अपनी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें विधायक ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़े दुकानदारों का बहिष्कार करने की अपील की थी। आजम खान ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी स्थिति पैदा हुई है, लेकिन इस स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? इसकी शुरुआत किसने की है?
आजम खान ने कहा ‘’भारत के विभाजन के समय महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, सरदार पटेल और नेहरू जी ने हमें (मुसलमानों को) इसी देश में रहने के लिए कहा था। आजम खान ने कहा कि उस समय भागते हुए मुसलमान रुक गए थे, बापू ने हमें कहा था कि यह देश उतना ही हमारा (मुसलमानों का) का है जितना औरों का है। लेकिन अब किस तरह का व्यव्हार किया जा रहा है? तुम्हारा स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान?’’
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें विधायक लोगों से अपील कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े दुकानदारों का बहिष्कार किया जाए।
Latest Uttar Pradesh News