लखनऊ। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते 9 मई को भर्ती कराए गए सपा सांसद आजम खां की तबीयत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सपा सांसद आजम खान को सीवियर कोविड इंफेक्शन के कारण कोविड ICU में रखा गया है। गुरुवार (13 मई) को खान को कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत रही। उनका इलाज सीवियर इंफेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर है।
बता दें कि, खान के साथ उनके 30 वर्षीय बेटे मो. अब्दुल्ला खान की कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका भी इलाज चल रहा है। मो. अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है, उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। ये जानकारी लखनऊ के मेंदाता हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर की ओर से दी गई है।
Latest Uttar Pradesh News