नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान को बड़ा झटका लगा है। रामपुर जिला प्रशासन ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी की ज़मीन का का पट्टा निरस्त कर दिया है। उपजिलाधिकारी सदर प्रेम शंकर तिवारी की अदालत ने पट्टा निरस्त करने का आदेश दिया। मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव नसीर अहमद खां के नाम से पट्टे पर यह जमीन दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक कुल 7 हेक्टेयर ज़मीन का पट्टा निरस्त किया गया है। आपको बता दें कि 6 जून 2019 को निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने यह मामला पकड़ा था, उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में वाद दायर कराया गया था।
Latest Uttar Pradesh News