रामपुर। समाजवादी पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान को एक बार फिर से झटका लगा है, रामपुर के जनपद न्यायालय ने आजम खान की जमानत याचिका को बर्खास्त कर दिया है। आजम खान पर आरोप है कि जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन लेने के लिए उन्होंने किसानों पर झूठे मुकद्दमे लगवाने की धमकी देकर दबाव बनाया।
5 किसानों ने आरोप लगाया है कि आजम खान ने उन्हें हवालात में बंद करने और झूठे मुकद्दमे में फंसाने की धमकी देकर जमीन कब्जाई, उन्हीं 5 किसानों ने आजम खान के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज कराए थे। इस मामले में आजम खान ने रामपुर की जिला जज अदालत में जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है।
Latest Uttar Pradesh News