लखनऊ: सुन्नी वक्फ बोर्ड के अथर हुसैन ने कहा कि 'अयोध्या में मुस्लिम पक्ष को मिली पांच एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद का बाबरी जैसा कोई नाम नहीं होगा। हालांकि, इस पर ऑफिशियली हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन बाबरी जैसा नाम नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'कितने एकड़ जमीन में क्या बनेगा, ये सब अभी कुछ तय नहीं है। कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति की वजह से वक़्त लग रहा है।'
अथर हुसैन ने कहा कि 'उस जगह पर अयोध्या में हम लोग मस्जिद के साथ-साथ सामुदायिक रसोई, पुस्तकालय, संग्रहालय, संस्कृति को बढ़ाने वाली रिसर्च जैसी चीजों को भी बनाएंगे। हमारे मुख्यमंत्री जी जन कल्याण के काम में हमेशा अपनी भागीदारी देते हैं। हमको उम्मीद है कि हमारे बुलाने पर मुख्यमंत्री योगी आएंगे। लेकिन, मस्जिद निर्माण में हमारे यहां कोई भूमि पूजन जैसी चीज होती ही नहीं है तो उसमें बुलाने का कोई प्रश्न ही नहीं है।'
अथर हुसैन ने कहा, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बात पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए। उनकी बात ही अपने-आप में विरोधाभासी है। पहले वह कहते थे कि कोर्ट का निर्णय मानेंगे लेकिन अब वह क्या कह रहे हैं। मस्जिद में तो लोग कहीं भी नमाज़ के लिए बैठ जाते हैं, फिर उन्हें इस मस्जिद में क्या दिक्कत है। हर जगह अल्लाह है।'
Latest Uttar Pradesh News