संभल (उप्र): सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने एक विवादित बयान देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी और आगे भी रहेगी क्योंकि यह इस्लाम का कानून है कि जहां एक बार मस्जिद बन जाती है, वह जमीन मस्जिद ही रहती है। विवादित बयानों के जरिए अकसर सुर्खियां बटोरने वाले बर्क ने कहा, ''हकीकत तो यह है कि वहां बाबरी मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद रहेगी ।''
उन्होंने कहा,‘‘ जहां एक मर्तबा कोई भी मस्जिद अल्लाह की तरफ से बन जाती है तो वह जमीन मस्जिद ही रहती है । यह इस्लाम का कानून है । यहां पर जिन हालात में, भाजपा की सरकार है । यह आरएसएस की 'मैंडेट' सरकार है। उन्होंने जो कुछ भी अमल किया है, उस पर मुसलमान ने बहुत सब्र से काम किया है ।’’
भाजपा पर निशाना साधते हुए बर्क ने कहा, ''उनकी सरकार है। उन्होंने अपनी ताकत के बलबूते पर यहां पर बुनियाद रख दी हमारे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हुई है लेकिन हमने सब्र से काम लिया है और आज भी हम अल्लाह के भरोसे पर यह उम्मीद करते रहे हैं यह जगह हमेशा मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद रहेगी । अल्लाह की इस बात को कोई भी नहीं मिटा सकता।''
Latest Uttar Pradesh News