A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश लोगों की मदद के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ऑफिस से आटो एंबुलेंस की शुरूआत

लोगों की मदद के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ऑफिस से आटो एंबुलेंस की शुरूआत

गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए आटो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की। इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल की ओर से आटो एंबुलेंस चालकों को कार्डियो पल्मोनरी रिसससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण व सिलेंडर से मरीज को आक्सीजन देने का तरीका बताया गया।

<p>नोएडा ट्रैफिक पुलिस...- India TV Hindi Image Source : NOIDA POLICE नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए आटो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की।

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए आटो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की। इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल की ओर से आटो एंबुलेंस चालकों को कार्डियो पल्मोनरी रिसससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण व सिलेंडर से मरीज को आक्सीजन देने का तरीका बताया गया।

नोएडा ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 20 आटो में आक्सीजन सिलेंडर के साथ ही गैस का इंतजाम करके आटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। इसका मकसद कोरोना संक्रमित मरीज को आक्सीजन सपोर्ट पर घर से कोविड अस्पताल पहुंचाना है। आटो एंबुलेंस में आक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और फ्लोमीटर उपलब्ध है। 

इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा, एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविद्र वशिष्ठ, चंद्रप्रकाश मिश्र, टीएसआइ राकेश यादव, बलबीर व फोर्टिस अस्पताल की मानसी व रजनी मौजूद रहे।

Image Source : Noida Policeनोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए आटो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की।

वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने लोगों की मदद के लिए कई संगठनों के साथ मिलकर एक वेबसाइट शुरू की है। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) पुष्पांजलि ने बताया कि 17 मई को स्वास्थसेवा डॉट कॉम नाम से यह बेबसाइट लांच की गई है। 

उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट गौतमबुद्ध नगर पुलिस,सीईई यंग इंडियन, काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन तथा ओम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन, ऑक्सीजन, प्लाजमा, चिकित्सा परामर्श और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News